लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ‘समाजवादी’ नहीं बल्कि ‘तमंचावादी’ हैं। एक ट्वीट में उन्होंने अखिलेश यादव की ‘जिन्ना’ वाली टिप्पणी की खिंचाई करते हुए कहा: “जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वंय को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।”
योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नाहिद हसन को पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित करने के लिए सपा की आलोचना की थी।
उन्होंने कहा था, “यही उनका सामाजिक न्याय है।”
यूपी विधायक नाहिद हसन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में शामली से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’