आगरा| दूसरों के लिए एक मिसाल कायम करते हुए, एक नवविवाहित जोड़ा अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए वेडिंग हॉल से सीधे यहां जयपुर हाउस स्थित मतदान केंद्र पहुंचा और पति-पत्नी दोनों ने वोट डाला। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का आगाज हो चुका है। लोकतंत्र के इस पर्व को मनाने बुजुर्ग से लेकर युवा तक अपना योगदान दे रहे हैं। इस बीच इस नवविवाहित जोड़े ने युवाओं से लेकर बड़े-बुर्जुगों को वोटिंग को लेकर सकारात्मक संदेश दिया है।
मतदान के महत्व का संदेश देते हुए यह नवविवाहित जोड़ा (न्यू मैरिड कपल) शादी समारोह से सीधे मतदान केंद्र पर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने पहुंचा तो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया।
वोट डालने के बाद आगरा निवासी दिव्यांशी जैन और उनके पति अमन जैन ने कहा, “वोट देना और देश के लिए एक अच्छी सरकार चुनना महत्वपूर्ण है। हमारे क्षेत्र का भी विकास होना चाहिए। इसलिए हमने अपना वोट डालने के बारे में सोचा। हम जानते हैं कि कौन सा उम्मीदवार हमारे लिए अच्छा है।”
21 वर्षीय अमन ने कहा, “कई परिवार वोट नहीं डालते हैं। यह सभी का मौलिक अधिकार है, जिसका उन्हें प्रयोग करना चाहिए।”
आगरा जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 3,477,645 मतदाता हैं, जिनमें 1,588,912 महिलाएं, 1,888,588 पुरुष, 41,270 युवा और 145 ट्रांसजेंडर हैं।
जिले में 3,911 बूथों के लिए कुल 1,761 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दरअसल, आगरा जिले को 390 सेक्टरों के लिए 62 जोन में बांटा गया है। जिले में 25 सखी बूथ बनाए गए हैं। उक्त बूथों की सुविधा महिला मतदाताओं के लिए दी गई है।
जिले में 886 क्रिटिकल बूथ हैं और 17,000 से अधिक मतदान कर्मियों को इस अभ्यास के लिए तैनात किया गया है।
स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए 30,000 से अधिक अर्धसैनिक बल और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
कुल 1,956 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी, जबकि अन्य जगहों पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की टीमें तैनात की गई हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे