नई दिल्ली: सतविंदर सिंह, एसएचओ / मंदिर मार्ग की देखरेख में घोषित अपराधी बजरंग लाल निवासी गांव: किशनपुरा, रणथंभौर रोड, जिला: सवाई माधोपुर, राजस्थान, आयु -74 वर्ष को पकड़ने के लिए पुलिस स्टेशन मंदिर मार्ग की एक टीम का गठन किया गया जिसमें सब इंस्पेक्टर जय सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर इंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सरवनदीप और हेड कांस्टेबल रविंदर शामिल थे, इस टीम का समग्र पर्यवेक्षक- दायित्व विनय माथुर, एसीपी/कनॉट प्लेस, नई दिल्ली को सौंपा गया ।

कड़े प्रयासों और गुप्त सूचना के आधार पर, टीम द्वारा एक जाल बिछाया गया और आरोपी को उसके गांव के सामने एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया। दीपक यादव आईपीएस उपायुक्त पुलिस नई दिल्ली जिला ने विजय गौड़ विशेष संवाददाता को बताया कि डकैती को लेकर देसाई राम की शिकायत पर थाना नजफगढ़ में प्राथमिकी संख्या 438/2001 दर्ज की गई थी।

मुकदमे की सुनवाई के दौरान अपराधी बजरंग लाल जानबूझकर मुकदमे का सामना करने से भाग रहा था । इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट, नई दिल्ली द्वारा 15.12.2003 को घोषित अपराधी घोषित किया गया था। ।
और भी हैं
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली