नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली दंगों की निष्पक्ष जांच के लिए बुधवार को दिल्ली पुलिस को बधाई दी। गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस परेड में कहा, “मैं दिल्ली पुलिस को कोविड महामारी और दिल्ली दंगों के दौरान विशेष रूप से दंगों की निष्पक्ष और सख्त जांच के लिए निभाई गई भूमिका के लिए बधाई देता हूं।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने दंगाइयों को अदालतों के सामने सख्ती और न्याय के साथ पेश करने का काम किया है।
फरवरी, 2020 में राष्ट्रीय राजधानी में सांप्रदायिक दंगे भड़के थे, जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए थे। तब से दिल्ली पुलिस दंगों की जांच कर रही है और कई आरोपी लोगों को हिरासत में लेकर अदालतों के सामने पेश किया है।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस द्वारा कुल 695 मामलों की जांच की जा रही है, जबकि हत्या जैसे 62 मामलों को अपराध शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां तीन समर्पित विशेष जांच टीमों ने वरिष्ठ अधिकारियों की लगातार निगरानी में मामलों की जांच की।
20 जनवरी को दिल्ली की एक अदालत ने 73 वर्षीय महिला का घर जलाने के दोषी एक व्यक्ति को 5 साल की सजा सुनाई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
पीएम मोदी ने बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया उपहार, दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास
एआईआईबी और डीईए के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने ‘नमो भारत ट्रेन’ में किया सफर