नई दिल्ली।नई दिल्ली क्षेत्र को धूल और गंदगी मुक्त साफ सुथरा बनाने और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 7 स्टार रैंकिंग हासिल करने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने क्षेत्र में निर्माण और तोड़फोड़ (सी एंड डी) कचरे/मलबा का निपटान करने के लिए 15 स्थानों को चिन्हित किया है । यह कार्य माननीय प्रधानमंत्री के “स्वच्छ भारत मिशन” के उद्देश्यों की पूर्ति और भारत की आजादी के 75वें साल को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है, यह जानकारी आज पालिका परिषद- उपाध्यक्ष, श्री सतीश उपाध्याय ने दी।
श्री उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी ऐसा पहला नागरिक निकाय है, जिसने सी एंड डी मलबे की समस्या का वैज्ञानिक समाधान प्रदान किया है – अपने “सी एंड डी” कचरे का निपटान कैसे करें? अपने सी एंड डी कचरे को किस स्थान पर निपटान करे ? यह अब अधूरा कार्य नही है । उन्होंने कहा कि नगर निकाय का कर्तव्य न केवल नियम न मानने वालो के विरुद्ध चालान जारी करना है बल्कि “सी एंड डी” मलबे का निपटान करने के लिए एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करना भी है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि एक शून्य कचरा परियोजना भी है, जिसमें एनडीएमसी द्वारा ईंटों को बनाने के लिए इस “सी एंड डी” कचरे का फिर से उपयोग किया जा रहा है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र के 15 विभिन्न स्थानों पर 15 सी एंड डी कचरा टिप्पर डिब्बे लगाए गए हैं । एनडीएमसी ने अपनी वेबसाइट में प्रत्येक सी एंड डी मलबे / कचरे के टिप्पर डिब्बे का अक्षांश और देशांतर विवरण प्रदान भी दर्शाया है। उन्होंने कहा कि “सी एंड डी” कचरे को डंप करने के लिए जो स्थान निर्धारित किये गए है उन में – शिवाजी स्टेडियम बस टर्मिनल और गोल मार्केट, शिवाजी स्टेडियम बस टर्मिनल और कनॉट प्लेस, जे एंड एच ब्लॉक – काली बाड़ी मार्ग, उद्यान मार्ग, चर्च लेन, पार्क के पास वकील लेन, काका नगर, यूपीएससी लेन, सीडब्ल्यूसी के पीछे लोधी कॉलोनी, गुरुद्वारा के पास बीके दत्त कॉलोनी, नीति बाग, नेहरू पार्क सर्विस सेंटर, सरोजिनी नगर, मोती बाग बरात घर, सीपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास वेस्ट किदवई नगर और तिलक लेन पार्क के पास की जगहे शमिल हैं।
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर मलबा निपटान करता है तो जुर्माना के एवज में 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि परिषद् अपने क्षेत्र में उचित “सी एंड डी” कचरा बिन या टिपर सुविधा उपलब्ध कराकर भुगतान के बदले सीएंडडी कचरे/ मलबे को हटाने के लिए ऑन डिमांड सुविधा भी उपलब्ध कराती है।
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली क्षेत्र के नागरिकों के लिए यह जानना आवश्यक है कि यदि वे एनडीएमसी क्षेत्र में अपने घर / कार्यालय में यदि कोई निर्माण / मरम्मत कार्य करवाते है तो “सी एंड डी” कचरे / मलबे से सही तरीके से कैसे निपटा जाए। उन्होंने नई दिल्ली के निवासियों, आगंतुकों से आग्रह किया कि वे नई दिल्ली क्षेत्र को स्वच्छ, हराभरा और प्रदूषण एवं धूल मुक्त बनाने में हमारी मदद करें।
उन्होंने आगे बताया कि एनडीएमसी ने मेसर्स मेट्रो वेस्ट हैंडलिंग प्राइवेट लिमिटेड को यह काम सौंपा हुआ है और यदि कोई व्यक्ति जिसे “सी एंड डी” अपशिष्ट के लिए सहायता की आवश्यकता है तो वह दूरभाष नम्बर 8588846320 (मेसर्स मेट्रो वेस्ट हैंडलिंग प्राइवेट लिमिटेड) और 7290059221 (कार्यपालक अभियंता – स्वच्छता डिवीज़न) पर संपर्क कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए वे एनडीएमसी वेबसाइट से भी सम्पूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते है ।
श्री उपाध्याय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 2014 के दौरान स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा पहले से ही कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य नई दिल्ली के प्रत्येक सार्वजनिक क्षेत्र के हर कोने को सुंदर बनाना है, चाहे वह कियोस्क, फुटपाथ, सड़कें हों या पार्कों और उद्यानों का सौंदर्यीकरण हो। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एनडीएमसी का उद्देश्य आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 5 स्टार से बढ़ कर 7 स्टार रैंकिंग हासिल करना है। उन्होंने कहा कि टीम एनडीएमसी भारत के माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को सच्ची भावना के साथ लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार