✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजुलबेन देसाई , नेहा बंसल , डॉ गरिमा तिवारी, डॉ सुषमा चावला सहित 11 प्रतिष्ठित महिलाएं हुई सम्मानित

नई दिल्ली:भागीदारी जन सहयोग समिति एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गोष्ठी हॉल राउज़ एवेन्यू कोर्ट, नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विषय था महिलाओं पर अत्याचार का कारण कानूनी कमजोरी नहीं , सामाजिक चेतना का अभाव है । प्रतियोगिता में ह्यूमन फाउंडेशन एवं युग संस्कृति न्यास के सक्रिय भागीदारी रही ।प्रतियोगिता सत्र में उद्घाटन भाषण राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्यामला कुंदर ने किया और अध्य्क्षता स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी की चांसलर स्तुति कक्कर ने की।

PhotoBy: Dalip Kumar

प्रतियोगिता में इंग्लिश माध्यम ग्रुप में सामाजिक कार्यकर्त्ता ब्रजेन्द्र नाथ सिन्हा रनिंग ट्रॉफी डी ए वी यूनिवर्सिटी पंजाब ने जीती । हिंदी माध्यम ग्रुप में हिंदी सेवी अमर नाथ शास्त्री रनिंग टॉफी जे सी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी हरियाणा ने जीती ।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए देश की 11 प्रतिष्ठित महिलाएं राजुल बेन देसाई सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार , नेहा बंसल आयुक्त ( फ़ूड सेफ्टी ) दिल्ली सरकार , डॉ गरिमा तिवारी असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस दिल्ली पुलिस डॉ सुषमा चावला होप एक आशा सामाजिक संस्था , अनीता भारद्वाज सुप्रसिद्ध कवियत्री , कुमार पारुल अध्यक्ष प्रभाव फाउंडेशन , कुसुम जुनेजा पंजाब नेशनल बैंक ( महिला विंग ) , लक्ष्मी रानी सामाजिक कार्यकर्ता , पल्लवी जैन सामाजिक कार्यकर्ता , निशि भारद्वाज अध्यक्ष प्रगति पथ फाउंडेशन , अधिवक्ता गूंजा गुप्ता भागीदारी जन सहयोग समिति को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में संजय सिंह विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली पुलिस ने प्रतिभागियों को साहसी महिलाओं से प्रेरणा लेने का सन्देश दिया उन्होंने कहा कि लक्ष्य के प्रति प्रयत्नशील रहने वालों के लिए असंम्भव कुछ भी नहीं है उन्होंने कहा कि समाज में देश के विकास में योगदान दे कर पृथक पहचान बनाना और प्रेरणा का माध्यम बनना , जीवन की सफलता है । समारोह में मख्य अतिथि कँवल जीत अरोड़ा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने महिलाओं के प्रति सम्मान को संस्कृति का सम्मान बताते हुए दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण से महिलाओं को निशुल्क कानूनी सहायता के प्रावधान पर विस्तृत प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के महासचिव विजय गौड़ ने कहा के महिलाएं अत्याचार की खिलाफ आवाज उठायें , साइबर अपराध जैसी शिकायतों के खिलाफ निस्संकोच शिकायतें दर्ज कराएं ताकि अपराधियों के मन में अपराध पर कार्रवाही का खौफ बने समाज के लोग एकमत होकर समाज में महिलाओं के खिलाफ शून्य सहनशीलता का आंदोलन छेड़ें महिलाओं की शिक्षा की उड़ान को प्रोत्साहित करे और उनके अधिकार के प्रति संवेदन बनकर एक आदर्श पहचान बनाएं । हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से सम्बंधित दहला देने वाली घटनाओं का उल्लेख करते हुए आयोग द्वारा उनकों न्याय दिलाने के सराहनीय प्रयासों का जिक्र किया उन्होंने बताया की वे स्वयं गांव गांव जाकर महिलाओं से मिलती है और उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित करती हैं ।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम मनन एवं नमृता अग्रवाल ने राज्य विधिक सेवायें प्राधिकरण द्वारा जुटाए जा रहे प्रयास में जन सहयोग के अपील की और टोल फ्री नंबर से महिलाओं द्वारा सहायता मांगने पर तुरंत कार्रवाही का उल्लेख किया ।पंजाब पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक सुरेश शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा की जिले की क़ानून व्यवस्था में जिले के सुपरिंडेंडेंट ऑफ़ पुलिस की अहम भूमिका है उनका इतना खौफ होना चाहिए कि उनके डर से अपराधी जिला छोड़ दे । डिस्ट्रिक्ट कंस्यूमर कोर्ट के सदस्य डॉ राजेंद्र धर ने महिलाओं के प्रति सम्मान भाव को संस्कृति का सम्मान बताया , जिला विधिक सेवायें प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश हिमांशु सहलोत एवं नेहा प्रिया , दिल्ली ने अपने जिला प्राधिकरण की गतिविधिओं एवं महिला कानूनी साक्षरता के प्रयासों पर विस्तृत प्रकाश डाला दिल्ली सरकार के सेवा निवृत वरिष्ठ दानिक्स अफसर एवं उदीशा अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के संरक्षक राकेश गौड़ ने भी अपने विचार प्रकट किये ।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विजय गौड़ ने बताया कि दिल्ली के 5 राज्यों से 14 टीमों के यूनिवर्सिटी एवं अन्य संस्थानों के 28 प्रतिभागिओं में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में सिमरन , लाताक्षी शर्मा , रूद्र अग्रवाल एवं वाणी निगम , रूपम पराशर ,स्तुति सिंह ने दोनों वर्गों में 500/- ,3000/- एवं 200/- रुपए के नकद पुरस्कार जीते । मीडिया अवार्ड से मीडिया पार्टनर्स को सम्मानित किया जायेगा जिसमे मदरलैंड वॉइस समाचार पत्र , समाचार वार्ता चैनल , जनमत समाचार , नीव दैनिक समाचार पत्र , पुलिस पत्रिका , लीगल जंक्शन , दृश्यम मीडिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड एवं एस बी एम पिक्चर सम्मिलित है ।अपने संक्षिप्त धयवाद प्रस्ताव मैं महिलाओं को रोजगारोन्मुख योजनाओं से जोड़ने को महिला सशक्तिकरण का माध्यम बताते हुए योग संस्कृति न्यास के संस्थापक आचार्य धर्मबीर ने बताया की देश भर से 5000 महिलाओं को न्यास ने रोजगार दिया है कार्यक्रम मैं भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण एवं सामाजिक कार्यकर्ता सलिल कपूर की अहम भूमिका रही।

About Author