देहरादून: उत्तराखंड चुनाव की मतगणना अब लगभग पूरी होने वाली है, लेकिन कई हॉट सीटों के नतीजे आ चुके हैं जो बहुत चौंकाने वाले हैं। हैरान कर देने वाली बात तो यह है की भाजपा और कांग्रेस के दोनों मुख्यमंत्री प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भाजपा कार्यालय पहुंचकर पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया किया और बताया कि कैसे कोरोना काल में भी 2 सालों तक उन्होंने गरीबों का ख्याल रखा। पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कैसे 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सारे राजनीतिक मिथक टूट रहे हैं।
जैसे कि उत्तराखंड में यहां मिथक था कि 5 साल तक सत्ता में रहने वाली सरकार वापस नहीं आ पाती, लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह मिथक भी उत्तराखंड में अब टूट गया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक साधारण परिवार से आने वाला व्यक्ति उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बना।
इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सबसे पहले तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए बताया कि कैसे पीएम मोदी और पार्टी ने जो धामी को काम दिया था वो उन्होंने पूरा किया है। कैलाश विजयवर्गीय से जब यह पूछा गया कि अब उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा क्योंकि पुष्कर सिंह धामी अपने क्षेत्र खटीमा से चुनाव हार चुके हैं, तो इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और यह निर्णय की अब अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, विधायक बैठक में लिया जाएगा और नाम फिर पार्लियामेंट्री बोर्ड में भेजा जाएगा, जिसके बाद इसका निर्णय होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हार में भितरघात के आरोप पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सब फिजूल की बात है।
–आईएएनएस
और भी हैं
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव
17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, तैयारियां तेज