नई दिल्ली। नये जोश के साथ, ऊंची उड़ान। नाम, नमक और निशान के साथ किया सम्मान। भारत-पाक युद्ध (1971) के गोल्डन जुबली वर्ष पर, देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की याद में..उनके जन्मदिवस पर सिक्स सिग्मा लीडरशिप समिट व सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया।
भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार से सम्मानित सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के मेडिकल डायरेक्टर और प्रबंध निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि सिक्स सिग्मा स्टार हेल्थकेयर की ओर से पुलमैन होटल (एयरोसिटी, नई दिल्ली) में ‘सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स -2022’ के पंचम संस्करण का आयोजन बडे़ ही धूमधाम से किया। सम्मेलन में कई देशों के प्रसिद्ध स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अलावा लगभग एक हजार (1,000) प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि पुरस्कार समारोह में देश के प्रथम रक्षा प्रमुख दिवंगत जांबाज जनरल बिपिन रावत की याद में आम्र्ड फाॅर्सेस बुक आॅफ रिकाॅर्ड पुस्तक के प्रथम संस्करण का भी विमोचन किया गया। इस पुस्तक में भारतीय सेना के वीरों के पराक्रम में बताया गया है, जिससे देशवासी अभी तक अनभिज्ञ थे। इस पुस्तक को पढ़कर प्रत्येक देशवासी गौरवान्वित होंगे। इसके अलावा समारोह में दास्तान-ए-हिन्द – डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ( लफ्जों के दामन में माउंटेन मैन के जोश, जुनून, जज्बे, देश सेवा व पराक्रम की मिसाल ) की आत्मकथा के अतिरिक्त सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की विवरणिका पुस्तिका, उच्च उन्नतांश विवरणिका, आम्र्ड फाॅर्सेस बुक आॅफ रिकाॅर्ड की वेबसाइट और माउंटेन मेडिसिन सोसाइटी इंडिया की वेबसाइट का भी विमोचन किया और प्रोग्राम में विभिन्न संस्थाओं के साथ कार्यक्षेत्र में विकास और शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए। अवार्ड फंक्शन में भाग लेने आए प्रतिभागिायों को कुशाग्र दुधेजा ने कई गीतों को गाया, जिसे सुनकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि यह कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद होने वाला एशिया का सबसे बड़ा आयोजन था, जिसमें चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और चुनौतियों का सामना करने वाले लीडर, परमवीर, फ्रंटलाइन स्टाफ, सेना के अधिकारियों, डॉक्टर, नर्सों, समाज सेवकों और पैरामेडिकल में कार्य करने वालों को सिक्स सिग्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सिक्स सिग्मा के प्रबंध निदेशक ने कहा, आज देश में सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर सफलता का ट्रेडमार्क है। हमारा उद्देश्य देश व यहां के नागरिकों के हित में कार्य करना है और लक्ष्य है कि एक दिन विश्व पटल पर भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखना।
सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय सेना पराक्रमी योद्धा कारगिल युद्ध के हीरो, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह, सूबेदार मेजर योगेन्द्र सिंह यादव भी उपस्थित थे। प्रो. डॉ. रणदीप गुलेरिया ( डायरेक्टर एम्स, दिल्ली ), डॉ. अतुल मोहन कोचर ( मुख्य कार्यकारी अधिकारी – एनएबीएच ), प्रो. (डाॅ.) एम. सी. मिश्रा (पूर्व निदेशक एम्स – दिल्ली ) कार्यक्रम में ‘की नोट’ प्रस्तुत किया।
ऑस्कर हेल्थकेयर के आयोजक डॉ. भारद्वाज ने बताया कि सेमिनार में 10 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें से वियतनाम, नेपाल, भूटान, चीन, जापान और मलेशिया स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि समिट का मुख्य उ्द्देश्य हॉस्टिलों को आपदा प्रबंधन के समय सेवा देना। स्वास्थ्य क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देना। स्वास्थ्य प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मचारियों के अच्छे कार्य को बढ़ावा देना। राष्ट्र पर मर-मिटने वाले नायकों का सम्मान करना। डॉक्टरों को स्वास्थ्य प्रबंधन का ज्ञान लेने के लिए प्रोत्साहित करना। हेल्थकेयर के क्षेत्र में भविष्य की योजनाओं पर मंथन करना आदि विषयों पर गहन मंथन किया।
हेल्थकेयर महाकुंभ के दौरान लोगों को सिक्स सिग्मा हाई आॅल्टीट्यूट द्वारा प्राकृतिक आपदाओं के समय पहाड़ी क्षेत्रों में चलाए गए रेस्क्यू आपरेशनों से भी अवगत कराया गया कि किस प्रकार से सिक्स सिग्मा के प्रशिक्षित कर्मी किसी भी परिस्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए कार्य करते हैं। डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू कर्मी ‘वर्क हार्ड, मेक इजी’ के फॉर्मूले पर कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि सिक्स सिग्मा के रेस्क्यू कर्मी आर्मी की भांति कार्य करते हैं। वे हर समय किसी भी कठिन परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार रहते हैं। इस बार सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस चारधाम यात्रा के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वॉलंटियर्स को माउंटेन मेडिसिन सोसाइटी आॅफ इंडिया गोल्ड व सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मान के समय उनके द्वारा किए गए कार्यों का भी उल्लेख भी किया कि किस वॉलंटियर ने किस मेडिकल पोस्ट पर कितने समय तक कार्य किया। इसके अलावा यात्रा के दौरान सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम को सहयोग देने वाले विभिन्न संगठनों के अधिकारियों को भी सम्मानित किया।
सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम ने इस बार चारधाम यात्रा के दौरान श्री केदारनाथ धाम, श्री मद्मेश्वर धाम और श्री तुंगनाथ धाम में मेडिकल सुविधा प्रदान की। यात्रा में सिक्स सिग्मा के डॉक्टरों ने 69,000 (उनहत्तर हजार) से अधिक श्रद्धालुओं का उपचार किया।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार