मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि फिल्म ‘नीरजा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतना सचुमच बेहद खास है और यह पल उन्हें हमेशा याद रहेगा। सोनम ने शनिवार की रात यहां 62वें जियो फिल्मफेयर पुरस्कारों में ‘नीरजा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
राम माधवानी द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियोज और ब्लिंग अनप्लग्ड द्वारा निर्मित फिल्म ‘नीरजा’ में सोनम प्रमुख भूमिका में हैं। इसमें उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की भूमिका निभाई थी, जिन्होंने पैन एम विमान अपहरण के दौरान यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी।
सोनम ने ट्विटर पर लिखा, “‘नीरजा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतना हमेशा मेरे लिए खास रहा है, लेकिन यह मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह पुरस्कार आनंद एल राय ने मुझे दिया। लव यू सर। शुक्रिया फिल्मफेयर। यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा।”
अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने सोनम का ट्वीट पर बधाई देते हुए कहा, “सोनम कपूर को बधाई। इतनी ईमानदारी और प्यार के साथ कोई भी नीरजा की भूमिका नहीं निभा सकता था।”
फिल्मकार सतीश कौशिक ने कहा कि सोनम इसकी हकदार हैं। वहीं राजकुमार राव ने कहा, “सोनम को हार्दिक बधाई। अभी और आना बाकी हैं। आपके लिए बहुत खुश हूं।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप