नई दिल्ली : राज्य मंत्री (संस्कृति और विदेश मामले), भारत सरकार श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने संजय कैंप, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का उद्घाटन किया। इस फिल्ट्रेशन प्लांट के जरिए हर घर को साफ और सुरक्षित पानी मिल सकेगा। अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के सीएसआर फंड के माध्यम से स्थापित किया गया है। सेट अप के लिए छत और कक्ष नई दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्माण किया गया।
श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन का प्रधानमंत्री का विजन सिर्फ लोगों तक पानी पहुंचाने का नहीं है, बल्कि यह भी विकेंद्रीकरण का एक बड़ा आंदोलन है। इसकी स्थापना सतत विकास लक्ष्य संख्या 6 के अनुरूप जल निस्पंदन संयंत्र की स्थापना और सभी नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण को प्रभावित करेगा। उन्होंने आगे बताया कि उनके द्वारा पहले 10,000 लीटर पानी की टंकी तक़रीबन ६ विभिन जगाओ पे लगाई गई थी , जिससे कि वॉटर टैंकर की समस्या खतम हो गयी थी ।उसी प्रकार आज इस वाटर फिल्टर प्लांट को लगाने से संजय कैंप के सभी घरों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा और उनकी पीने के पानी की समस्या भी हल होजाएगी ।
श्रीमती लेखी ने यह भी बताया कि सभी निवासियों को वाटर एटीएम कार्ड जारी किया जाएगा और उस कार्ड के माध्यम से प्रत्येक निवासी को स्वच्छ पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। इसका सीधा संबंध व्यक्ति के स्वास्थ्य से है। प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।
और भी हैं
महाकुंभ में नए स्वरूप में दिखेंगे गंगा और यमुना के प्राचीन घाट , सात घाटों को मिली नई पहचान
बोडो समुदाय की प्रगति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता, शांति समझौते के सकारात्मक परिणाम : पीएम मोदी
दिल्ली कैबिनेट ने बस मार्शलों की तत्काल बहाली के लिए एलजी से की सिफारिश