✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

नीरजा चतुर्वेदी द्वारा लिखित पुस्तक साइबर क्राइम अगेंस्ट वीमेन का हुआ विमोचन

नीरजा चतुर्वेदी द्वारा लिखित पुस्तक साइबर क्राइम अगेंस्ट वीमेन का हुआ विमोचन

नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में नीरजा चतुर्वेदी द्वारा लिखित पुस्तक साइबर क्राइम अगेंस्ट वीमेन का हुआ भव्य विमोचन समारोह संपन्न हुआ पुस्तक को विमोचन संयुक्त रूप से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कँवल जीत अरोड़ा सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण , संजय सिंह आईपीएस विशेष आयुक्त पुलिस दिल्ली पुलिस , सुप्रसिद्ध साइबर लॉ एक्सपर्ट रक्षित टंडन ,विजय गौड़ महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति ने किया।

उल्लेखनीय है कि भागीदारी जन सहयोग समिति एवं दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा मार्च 2022 में इस पुस्तक कि लेखिका नीरजा चतुर्वेदी एवं सहायक लेखिका डॉ० ज्योति गौड़ को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था किन्तु अपने संकल्प कुछ कर दिखाने और पुस्तक प्रकाशित होने पर यह पुरस्कार भी दोने ने एक माह बाद इसी समारोह में ग्रहण किया समारोह में इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत चंगोत्रा अतिरिक्त सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, नेहा प्रिया मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एवं सचिव दक्षिण पश्चिम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, सुप्रसिद्ध साइबर लॉ एक्सपर्ट रक्षित टंडन , भारत भूषण उपाध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति , यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर शिवानी गोस्वामी के साथ विभाग की अन्य सभी प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कँवल जीत अरोड़ा सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कहा कि पुस्तक साइबर अपराध रोकथाम का सशक्त माध्यम बनेगी संजय सिंह आईपीएस विशेष आयुक्त पुलिस दिल्ली पुलिस ने लेखिका नीरजा चतुर्वेदी एवं सहायक लेखिका डॉ० ज्योति गौड़ को पुस्तक में साइबर अपराध के श्रेष्ठ लेखों का चयन करने एवं उन्होंने पुस्तक के रूप में प्रकाशित कर जन मानस तक पहुंचाने के लिए बधाई दी सुप्रसिद्ध साइबर लॉ एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने पुस्तक के इस प्रकाशन को समय की आवश्यकता बताया विजय गौड़ महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति ने पुस्तक के प्रकाशन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तक ऐसे समय पर आयी है जबकि करोना काल में साइबर अपराध अपनी चरम सीमा पर था और इससे सावधान रहने के लिए ऐसी पुस्तके वास्तव में जनउपयोगी सिद्ध होगी,उन्होंने भागीदारी जन सहयोग समिति कि ओर से पुस्तक प्रकाशन में संचय प्रकाशन एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एन जी उदीशा के सहयोग का भी आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का आयोजन भागीदारी जन सहयोग समिति एवं दक्षिण पश्चिम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एवं यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी तथा स्वप्निल पंख फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया।

About Author