मुंबई| महाराष्ट्र राज्य जीएसटी विभाग ने 14 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट दावे करने के लिए 102 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाने के आरोप में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सेर्मिक्स के मालिक को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और मुंबई के एक मजिस्ट्रेट को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है।
जीएसटी विभाग के अनुसार, सेर्मिक्स से जुड़े सप्लायरों से 8 करोड़ लेने में भी कामयाब रहे, जिन्होंने 102 करोड़ रुपये के फर्जी चालान से 14 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी आईटीसी का निर्माण, लाभ और उपयोग किया।
ऑपरेशन को सहायक राज्य कर आयुक्त अमोल सूर्यवंशी ने उपायुक्त नीलकंठ एस घोगरे और संयुक्त आयुक्त राहुल द्विवेदी के साथ संयुक्त रूप से चलाया।
जीएसटी विभाग ने चेतावनी दी है कि वह व्यापक नेटवर्क विश्लेषणात्मक उपकरणों का उपयोग करता है। कर चोरों की पहचान करने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ समन्वय करता है और सरकार को धोखा देने के लिए किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन