नई दिल्ली “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में भारत की आजादी के 75 साल के जश्न को मनाने के एक हिस्से के रूप में, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने कला और संस्कृति को कलादीर्घा से बाहर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के अंतर्गत कनॉट प्लेस के जनपथ सबवे में एक सामूहिक कला प्रदर्शनी का आयोजन दो सप्ताह के लिये किया ।
इस सामूहिक प्रदर्शनी में न केवल दिल्ली से बल्कि पूरे देश से 75 समकालीन वरिष्ठ कलाकार, कला छात्र पेंटिंग्स, ड्रॉइंग और मूर्तियों के रूप में अपने 250 रचनाओं ( क्रिएटिव ) के साथ भाग ले रहे हैं।
आम जनता के लिए 11 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2022 तक कनॉट प्लेस बाहरी सर्कल के जनपथ सबवे में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगर परिषद द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसको 25 अप्रैल, 2022 तक नि:शुल्क प्रवेश के आधार पर पूर्वाह्न 11.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक देखा जा सकेगा।
प्रदर्शनी भारत के समकालीन उन कलाकारों को प्रस्तुत करती है, जो साल दर साल विभिन्न तरीकों, सामग्रियों और तकनीकों की प्रभावी ढंग से खोज कर रहे हैं, विशिष्ट कलाकृतियों का निर्माण कर रहे हैं और नियमित रूप से ड्राइंग, पेंटिंग, मूर्तिकला, स्थापना और कई तरह के रूपों में अपने प्रयोगात्मक परिणाम प्रदर्शित कर रहे हैं।
अपनी तरह की यह समूह कला प्रदर्शनी इस क्षेत्र में वरिष्ठ, मध्य-कैरियर और नवोदित प्रतिभाओं को एक अवसर प्रदान करती है, जो लगातार अपनी व्यक्तिगत शैली पर काम कर रहे हैं और पहले से ही इस क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं, साथ ही साथ जो समकालीन विषय “आजादी का अमृत महोत्सव” पर भारतीय कला परिदृश्य में विरासत का योगदान भी कर रहे हैं ।
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची