✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

देशभर के टॉप 10 कॉलेजों में दूसरे नंबर पर दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदू कॉलेज 

नई दिल्ली| देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए जारी की गई एनआईआरएफ रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों का दबदबा देखने को मिला है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई इस रैंकिंग में पूरे देश भर में नंबर वन कॉलेज की रैंकिंग दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज ने हासिल की है। दूसरे नंबर पर भी दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदू कॉलेज  है। कुल मिलाकर देशभर के टॉप 10 कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय के छह कॉलेजों ने अपना स्थान बनाकार जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित की गई इस रैंकिंग में जहां पहले स्थान पर दिल्ली विश्वविद्यालय का मि़रांडा हाउस कॉलेज है तो दूसरे स्थान पर हिंदू कॉलेज है। देशभर के टॉप 10 कॉलेजों में पांचवा स्थान दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज को मिला है। सातवें स्थान पर फिर दिल्ली का आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज है और टॉप 10 के आखिरी पायदान यानी दसवें नंबर पर दिल्ली विश्वविद्यालय का विख्यात किरोड़ीमल कॉलेज है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद दिल्ली विश्वविद्यालय टॉप 10 यूनिवर्सिटी में अपना स्थान नहीं बना सका है। दिल्ली विश्वविद्यालय को यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 13 वां स्थान मिला है। हालांकि जामिया और जेएनयू जैसे विश्वविद्यालयों ने इस रैंकिंग में अपनी शानदार उपलब्धि दर्ज कराई है। इन दोनों ही विश्वविद्यालयों का नाम कई विवादों में घसीटा गया। बावजूद इसके इन संस्थानों की शैक्षणिक प्रतिभा पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा।

विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु को देश का सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय घोषित किया गया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बना है। वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया अब देशभर में तीसरा शीर्ष विश्वविद्यालय बन गया है। शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एनआईआरफ-2022 राष्ट्रीय रैंकिंग जारी की है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालयों के लिए जारी की गई एनआईआरएफ-2022 राष्ट्रीय रैंकिंग में इन विश्वविद्यालयों ने यह रैंकिंग हासिल की है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि एनआईआरएफ रैंकिंग विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के ग्रेजुएशन आउटकम, टीचर स्टूडेंट अनुपात, विश्वविद्यालयों व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में होने वाली रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, टीचिंग लनिर्ंग और रिसोर्सेज, आउटरीच एवं इंक्ल्यूसिविटी के आधार पर बनाए गए मानदंडों पर तय की जाती है। फिलहाल यह केंद्र सरकार द्वारा इस प्रकार की रैंकिंग की जाने वाली सर्वोच्च बात सर्वमान्य रैंकिंग है।

एनआईआरएफ का गठन भारत के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग संस्थानों, चिकित्सा शिक्षा से जुड़े संस्थानों, प्रबंधन, फामेर्सी और कानून की पढ़ाई से जुड़े संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए किया गया है।

देशभर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों की ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास भारत का शीर्ष शैक्षणिक संस्थान घोषित किया गया है। चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) देश भर में पहले स्थान पर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार 15 जुलाई को उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में एम्स को प्रथम स्थान दिया गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश का सबसे अग्रणी संस्थान आईआईटी मद्रास है। एनआईआरएफ ओवरऑल रैंकिंग और इंजीनियरिंग रैंकिंग दोनों में ही आईआईटी मद्रास अव्वल है। इंजीनियरिंग की श्रेणी में देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान आईआईटी दिल्ली घोषित किया गया है। इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में तीसरा सर्वश्रेष्ठ संस्थान आईआईटी बॉम्बे है। चौथे नंबर पर आईआईटी कानपुर और पांचवे नंबर पर आईआईटी खड़गपुर रहा है।

–आईएएनएस

About Author