✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

क़ानूनी जन जागरूकता में प्रेस की अहम भूमिका : न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल

(विजय गौड़)

दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया इस लोक अदालत में मुख्य अतिथि के रूप में आये न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय/ कार्यकारी अध्यक्ष, डीएसएलएसए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया धर्मेश शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटियाला हाउस कोर्ट , भरत पाराशर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सदस्य सचिव, डीएसएलएसए, सुशांत चंगोत्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष सचिव, डीएसएलएसए, सुमीत आनंद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अतिरिक्त सचिव, डीएसएलएसए, हर्षिता मिश्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट / सचिव (लिटिगेशन ) डीएसएलएसए, हेल्ली फर कौर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट / सचिव नई दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं पटियाला हाउस कोर्ट में सेवारत न्यायाधीशों की टीम ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय/ कार्यकारी अध्यक्ष, डीएसएलएसए ने सबके लिए न्याय की दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण की कटिबद्धता को दोहराते हुए क़ानूनी जन जागरूकता में प्रेस की अहम भूमिका का जिक्र किया भरत पराशर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सदस्य सचिव, डीएसएलएसए ने जन जन तक न्याय पहुंचने के प्राधिकरण के प्रयासों में जे जे कलस्टरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र भी अछूते नहीं इस बात का दावा किया

Photo: Hamid Ali

उन्होंने बताया कि बिभिन्न स्कूलों में पोक्सो एक्ट एवं बच्चों को बैड टच एवं गुड टच कि जागरूकता का राज्य स्तर पर प्रयास सफलतापूर्वक जुटाया गया लोक अदालत का नजारा देखते ही बनता था जहा एक ओर कनारा बैंक , सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सहित विभिन्न बैंक के काउंटर पर बैंक डिस्प्यूट समाधान के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा था दूसरी ओर लोग अन्य काउंटर पर आकर पूछ रहे थे कि किस कोर्ट रूम में उनका ट्रैफिक चालान का निपटारा होगा सभी के चेहरे पर उत्साह एवं उम्मीद की किरण दीख रही थी कार्यक्रम संयोजन मैं दिल्ली राज्य एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पी एल वी एवं पैनल अधिवक्ता प्राधिकरण कर्मिओं के साथ सहयोग दे रहे थे

About Author