✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

पीड़ित की धैर्य से बात सुने और उन्हें तसल्ली दे तो आधा दर्द कम हो जाता है : धर्मेश शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

विजय गौड़

नई दिल्ली जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से फोर्टिस हॉस्पिटल की डॉक्टरों की टीम के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य जाँच कैंप का आयोजन पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए किया गया इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं नई दिल्ली जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरपर्सन धर्मेश शर्मा ने कैंप में डॉक्टरों द्वारा दी गयी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि प्रोफेशन चाहे न्यायिक सेवा का हो या डाक्टर का , यदि हम पीड़ित की धैर्य से बात सुने और उन्हें तसल्ली दे तो आधा दर्द कम हो जाता है नई दिल्ली जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश हैली फर कौर ने डॉक्टरों की पूरी टीम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ओर उनके निस्स्वार्थ भाव से कैंप में सेवायें देने के जज्बे को सलाम किया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं नई दिल्ली जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरपर्सन धर्मेश शर्मा ने कैंप में दी गयी सेवाओं के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया कैंप सचमुच एक सफल प्रयास सिद्ध हुआ जिसमें स्वास्थ्य जांच से 173 अधिवक्ता लाभान्वित हुए न्यायाधीश हैली फर कौर ने बताया कि कैंप को सफल बनाने में पटियाला हाउस कोर्ट की बार एसोसिएशन का उल्लेखनीय योगदान रहा उल्लेखनीय है कि न्यायाधीश हैली फर कौर ने 21.07.2022 से नई दिल्ली जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पद पर कार्यभार संभाला सुश्री कौर दिल्ली न्यायिक सेवायें (2019 का बैच) की अधिकारी हैं। वह 26 साल की उम्र में दिल्ली में एक न्यायिक अधिकारी के रूप में शामिल हुईं। अब तक के अपने सेवा के कार्यकाल में, पिछले 3 वर्षों में, सुश्री हेली फर कौर ने केंद्रीय जिला तीस हजारी न्यायालयों में सिविल जज के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।कानूनी क्षेत्र में प्रवेश करते हुए, उन्होंने कानून विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से एलएलएल (3 वर्ष, 2014-2017) किया और 2018 में उसी विभाग से एलएलएम भी पूरा किया। नई दिल्ली जिला के वासिओं को उनसे क़ानूनी साक्षरता के प्रचार प्रसार के प्रति एवं सबके लिए न्याय के पावन अभियान में अपनी पृथक पहचान बने , इसके प्रति सुश्री कौर से अनेकों अपेक्षाएं है मदरलैंड वॉइस दैनिक समाचार पत्र क़ानूनी शिक्षा एवं क़ानूनी साक्षरता अभियान के के प्रचार एवं प्रसार के प्रति कटिबद्ध है

About Author