नई दिल्ली | लव कुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया लीला स्थल पर आज भव्य राम बारात शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कई मशहूर बैंड, ताशा,शहनाई, दशरथ परिवार की झांकी एवं प्रभु श्री राम के रथ पर श्री सीताराम,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न सहित ऋषि विश्वामित्र विराजमान थे राम म भक्तों ने फूलों की वर्षा की और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लिया| आज गणपति जी की पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात राज्याभिषेक की घोषणा,मंथरा कैकई संवाद ,कैकई दशरथ संवाद ,चित्रकूट पर भरत मिलाप की लीला संपन्न हुई |केवट की दमदार भूमिका सिंगर एवं सांसद श्री मनोज तिवारी ने निभाई |
अर्जुन ने जानकारी दी कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला एवं श्री बीएल वर्मा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री भारत सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में लीला का अवलोकन किया |श्री ओम बिड़ला ने कहां की राम लीलाएं भारतवर्ष की आत्मा है हम सभी भारत वासियों का कर्तव्य है कि अपनी संस्कृति एवं सनातन धर्म की धरोहर को सुरक्षित रखें |लव कुश कमेटी की ओर से ओम बिड़ला बीएल वर्मा एवं मनोज तिवारी का स्वागत किया गया |
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार