नई दिल्ली| दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार को तीन लोगों को गीता कॉलोनी में हुई डकैती में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। डीसीपी (क्राइम) रोहित मीणा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फाजिल उर्फ सलमान, अरुण कुमार और बचन तोमर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक दिसंबर को गीता कॉलोनी में एक दुकान से 50 लाख रुपये के सोने के गहने लूट लिए थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। जौहरी विकास मेहरा ने पुलिस को बताया कि वह घर जा रहा था, तभी दो बाइकों पर सवार पांच लोगों ने उस पर हमला कर दिया।
इंस्पेक्टर अरुण सिंधु को लुटेरों के बारे में सूचना मिली। डीसीपी ने तत्काल टीम गठित कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि डकैती में विजय यादव, पप्पू, प्रमोद और राजेश भी शामिल थे। सभी विजय और राजेश को जानते थे और उन्होंने डकैती को अंजाम देने की योजना बनाई। विजय को जौहरी के बारे में कुछ जानकारी थी और उसकी कार का नंबर भी उसे पता था।
पुलिस ने कहा कि डकैती के दिन फाजिल ने चांदनी चौक से विकास मेहरा की कार का पीछा किया और अपने साथियों को कार की लोकेशन के बारे में बताता रहा। रास्ते में उन्होंने उसकी कार को बंदूक की नोंक पर रोक लिया। इसी दौरान उन्होंने गीता कॉलोनी में दुकान से 50 लाख रुपये के सोने के गहने लूटे और फरार हो गए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार