नई दिल्ली।के . आर. मंगलम विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह 17 वदसंबर 2022 को के0 आर0 मंगलम विश्वविद्यालय गुरुग्राम में आयोजित किया जायेगा । इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल हरियाणा बंडारू दत्तात्रेय और अध्यक्षता करेंगे कुलाधिपति प्रोफेसर डॉ० दिनेश सिंह । इस अवसर पर कुलपति चंद्र शेखर दुबे वर्ष 2021-22 की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।
प्रोफेसर नीरज खत्री डीन स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज़्म ने बताया कि समारोह अवसर पर 27 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 16 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से विशेष रूप से नवाजा जायेगा दीक्षांत समारोह में कुल 632 डिग्रीयां दी जाएँगी ।
और भी हैं
ओडिशा : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने पुरी में किया दर्शन, कहा- ‘सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही डबल इंजन सरकार’
वक्फ कानून’ पर सुनवाई : विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत’
इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर से सभी देशों को मिलेगा फायदा : एक्सपर्ट्स