मुम्बई। दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी वोडाफोन ने सोमवार को वोडाफोन रैड के पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए डेटा एवं वॉइस के आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। 499 रुपये से शुरू होने वाले ये पोस्टपेड प्लान मुफ्त 4जी/3जी डेटा के साथ लोकल एवं एसटीडी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुवधा पेश करते हैं।
पोस्टपेड प्लान्स की नई श्रृंखला लांच करते हुए वोडाफोन के भारत में मुख्य वाणिज्य अधिकारी संदीप कटारिया ने कहा, “नए वोडाफोन रैड के साथ अब उपभोक्ताओं को डेटा या रोमिंग की चिंता नहीं सताएगी। ये ऑल-इन-वन प्लान्स उपभोक्ताओं की डेटा, रोमिंग एवं कॉलिंग सभी जरूरतों को पूरा करेंगे।
हाई डेटा कोटा, अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कॉलिंग और मुफ्त नेशनल रोमिंग के साथ अन्य फायदे जैसे प्रायोरिटी एक्सेस, वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर आदि वोडाफोन रैड उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करेंगे।”
उन्होंने कहा, “डेटा कोटा समाप्त होने के बाद डेटा के इस्तेमाल पर 50 पैसे प्रति एमबी की दर से शुल्क लागू होगा। ये प्लान वर्तमान में एमपीसीजी, एपीएंडटी बिहार एवं झारखंड, जम्मू एवं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए वैध नहीं हैं।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह