प्रयागराज (उप्र)| पुलिस ने प्रयागराज में माफिया डॉन से नेता बने अतीक अहमद के तोड़े गए कार्यालय से भारी मात्रा में नकदी और हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने चकिया इलाके में ध्वस्त कार्यालय के एक हिस्से पर छापा मारा और पैसे और हथियार बरामद करने के लिए उसे खोद डाला।
पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने कहा कि नोट गिनने वाली मशीन के साथ लाखों रुपये की नकदी बरामद हुई है।
इसके अलावा 11 पिस्टल और दर्जनों जिंदा कारतूस भी मिले हैं। दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में बाद में पुलिस आयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’