✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Photo: Hamid Ali

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने डिंडोरी की कृषक श्रीमती लहरी बाई को सम्मानित किया

दिल्ली:राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने डिंडोरी की कृषक श्रीमती लहरी बाई को आज श्रीअन्न प्रजातियां के संरक्षण और संवर्धन के लिए वर्ष 2021-22 का ‘पादप जीनोम संरक्षक किसान सम्मान’ प्रदान किया। श्रीमती लहरी बाई को सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम में आयोजित कृषक अधिकार वैश्विक संगोष्ठी के अलंकरण समारोह में सम्मान स्वरूप 1,50,000 रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह  प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे।

डिंडोरी जिले की बजाग तहसील निवासी श्रीमती लहरी बाई ने बैगा समुदाय की सहायता से कोदो, कुटकी, सांवा, काग, सिकिया, मडुआ जैसे दुर्लभ श्रीअन्न प्रजातियों का सीड बैंक विकसित किया है। दिल्ली में 12 से 15 सितंबर, 2023 तक चलने वाली वैश्विक संगोष्ठी में श्रीमती लहरी बाई ने अपने सीड बैंक की प्रदर्शनी भी लगाई है।

About Author