नई दिल्ली:“श्री राम धार्मिक रामलीला समिति” द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जा रही भव्य “रामलीला” में श्रीमती मीनाक्षी लेखी–माननीय संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री, भारत सरकार, सैयद शाहनवाज हुसैन–बिहार विधान परिषद के सदस्य एव पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्री सुधांशु त्रिवेदी–राज्य सभा के सदस्य और अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों ने भाग लिया और कार्यक्रम को गौरांवित किया।
सभी अतिथियों ने लीला मंचन का आनंद लिया और इस भव्य रामलीला कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जाति, धर्म या उम्र के बावजूद लोगों को एक साथ आने का अवसर मिला है और दर्शकों को मोहित कर रहा है।
सभी अथितियो ने लीलमंचन का आनंद लिया और भव्य रामलीला आयोजन के लिए श्री सतीश उपाध्याय, चेयरमैन श्री राम धार्मिक रामलीला समिति और पूरी टीम की प्रशांश की ।
श्री उपाध्याय ने बताया कि मनोरम रामलीला को देखने के लिए प्रवेश सभी लोगों के लिए खुला है और पूरी तरह से निःशुल्क है।
उन्होंने बताया कि इस 10 दिन के रामलीला कार्यक्रम में नारद मोह, राम जन्म, सीता स्वयंवर, राम बनवास, भरत मिलाप, सीता हरण, लंका दहन, विभीषण शरणगति, समुद्र पुल निर्माण, लक्ष्मण मूर्छा, कुंभकर्ण और मेघनाथ वध, सती सुलोचना, और रावण वध/दशहरा शामिल हैं। प्रत्येक दिन, कलाकारों ने महान प्रदर्शन प्रस्तुत किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि यहां रामलीला मंच के साथ, विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं जो की अपने आप में एक सरहनीय कदम है ।
उन्होंने पूरी टीम की भव्य आयोजन करने पर सराहना की और सभी को बधाई दी ।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार