दिल्ली:केजरीवाल सरकार दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने और उत्सवों के आयोजन के साथ राजधानी के लोगों को इनका लुत्फ़ उठाने की श्रृंखला में ‘डांडिया फेस्टिवल’ का आयोजन करवा रही है| मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस दो दिवसीय डांडिया फेस्टिवल में लोग डांडिया-गरबा खेलने के साथ-साथ प्रसिद्ध आर्टिस्टों के शानदार परफॉरमेंस सहित लजीज भारतीय व्यंजनों का भी आनन्द ले सकेंगे| शनिवार को दिल्ली की पर्यटन मंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया|
उत्सव में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों और डीजे परफ़ॉर्मेंस की पर लोग थिरकते नज़र आये। पारंपरिक रंग-बिरंगी पोशाक में डांडिया संगीत की धुनों पर लोग झूम उठे।
डांडिया फेस्टिवल के उद्घाटन के मौक़े पर पर्यटन मंत्री आतिशी ने कहा, “नवरात्रि के पावन समय में डांडिया-गरबा का आयोजन सदियों से चली आ रही भारतीय परंपरा का हिस्सा है। और ‘डांडिया महोत्सव’ जैसे आयोजनों के साथ केजरीवाल सरकार इस संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार भारत की समृद्ध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से इस तरह के आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि त्यौहार सभी को साथ लाने का काम करते है। इस दिशा में ये डांडिया फेस्टिवल भी इसी साझी संस्कृति और एकता का परिचायक है।
फेस्टिवल के बारे में बताते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि नवरात्रि का समय साल के सबसे पावन समय में शामिल होता है। इस समय पूरा वातावरण सुखद और भक्तिमय होता है। ऐसे में डांडिया फेस्टिवल जैसे आयोजन रोज़मर्रा की भाग-दौड़ भारी ज़िंदगी के बीच लोगों की परिवार के साथ उसका लुत्फ़ उठाने का मौक़ा देते है।
उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ संस्कृतियों से परिचित कराने का मौक़ा भी है।ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ इस त्योहार का मजा लेने जरूर आएं और उनके साथ सुखद अनुभव लें।
*दो दिवसीय डांडिया फेस्टिवल में एंट्री होगी फ्री, शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक डांडिया-गरबा खेलने के साथ शानदार आर्टिस्ट्स परफॉरमेंस का लुत्फ़ उठा सकेंगे लोग*
बता दे कि 21 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलने वाला ‘डांडिया फेस्टिवल’ केजरीवाल सरकार के उन कई पहलों का हिस्सा है जिसके माध्यम से सरकार दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है| इस आयोजन में लोग शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक डांडिया-गरबा खेलने के साथ शानदार आर्टिस्ट्स परफॉरमेंस का लुत्फ़ उठा सकेंगे। डांडिया फेस्टिवल के लिए किसी प्रकार का एंट्री शुल्क नहीं होगा व लोग यहाँ मेजर ध्यान चंद स्टेडियम के गेट नंबर 3 व 5 से फ्री एंट्री कर सकेंगे|
लोगों के मनोरंजन के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा डांडिया फेस्टिवल में प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुति का भी आयोजन करवाया जायेगा| इसमें 21 अक्टूबर को प्रसिद्ध गायिका सोनाली बहुगुणा व डीजे बरखा कौल द्वारा बजाई गई धुनों ने समाँ बांधी तो कल 22 अक्टूबर, 2023 को उत्सव का मुख्य आकर्षण डीजे बरखा कौल एवं सुप्रसिद्ध गायिका हर्षदीप कौर की संगीतमय प्रस्तुति रहेंगी।
*डांडिया खेलने के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में आकर्षक इनाम भी जीत सकेंगे लोग*
इस आयोजन में डांडिया-गरबा खेलने के साथ-साथ लोग कई श्रेणी में प्रतियोगितों में आकर्षक इनाम भी जीत सकेंगे। इसमें बेस्ट ड्रेस्ड फीमेल, बेस्ट ड्रेस्ड मेल, बेस्ट ड्रेस्ड किड व बेस्ट ड्रेस्ड जोड़ी शामिल होगी। साथ ही लकी ड्रा भी होगा जिसके माध्यम से लोग आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।
*डांडिया फेस्टिवल के मुख्य आकर्षण*
-डांडिया-गरबा खेलने का मौक़ा
-प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों की प्रस्तुति
-स्वादिष्ट खाना
-आकर्षक इनाम जीतने का मौक़ा
-फ्री एंट्री
-डीजे परफॉरमेंस
-पारंपरिक ड्रेसों की ख़रीददारी के लिए स्टॉल
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार