✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Photo By: Rajeev Bhatt

मीडिया साक्षरता , समय की आवश्यकता : विजय गौड़

स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन केआर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम ने “मीडिया में नए रुझान” पर एक अतिथि व्याख्यान का किया आयोजन ।

नई दिल्ली:स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन केआर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम ने “मीडिया में नए रुझान” पर एक अतिथि व्याख्यान का किया आयोजन । इस अवसर पर अतिथि वक्ता विजय गौड़ ब्यूरो चीफ मदरलैंड वॉइस दैनिक समाचार पत्र ने अपनी विशेषज्ञता से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रोफेसर डॉ. नीरज खत्री डीन,स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन केआर मंगलम यूनिवर्सिटी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

विजय गौड़ ने उभरते मीडिया रुझानों पर प्रकाश डाला, जिसमें व्यापक कहानी कहने की वृद्धि और डिजिटल-फर्स्ट सामग्री के महत्व पर जोर दिया गया। उन्होंने आज के तेजी से बढ़ते सूचना युग में मीडिया साक्षरता के महत्व पर भी जोर दिया। छात्र छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों के अनेकों प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं पर बेबाक उत्तर देते हुए मीडिया क्षेत्रों में आने वाले कल में पदार्पण करने वाले छात्रों को चुनौतिओं से अवगत कराया उन्होंने कहा कि वे फेक न्यूज़ से बचे क्योंकि फेक न्यूज़ से मीडिया एजेंसी खुद समस्या का शिकार हो सकती है मीडिया के माध्यम से सत्यता को उजागर करें तथा ऐसी न्यूज़ को प्राथमिकता दे जो आम जनता में एक जागरूकता का माध्यम बन सके खुद जज या कोर्ट बन कर ऐसी बहस या प्रतिक्रिया ना दे , जिससे न्याय प्रभावित हो और कोर्ट की अवमानना का शिकार बन जाए

अतिथि वक्ता विजय गौड़ ने अपनी समाचार यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए बताया की किस तरह मीडिया जागरूकता का सशक्त माध्यम बना और लोग लाभान्वित हुए उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए आग्रह किया कि यदि शिकायत को लेकर कोई समाचार आए तो दोनों पक्षों के बयान प्रकाशित करें

About Author