नई दिल्ली, 17 नवंबरः पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन, कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान दिल्ली के
प्रगति मैदान में चल रहे भारत अंतर-राष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 के दरमियान 18 नवंबर को होने वाले
’पंजाब डे’ समागम के मुख्य मेहमान होंगे।
पंजाब कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान द्वारा इस मौके पर पंजाब पैविलियन का उद्घाटन किया जायेगा
जहाँ अलग-अलग विभागों और संस्थानों जैसे मार्कफैड, वेरका, पी. एस. आई. ई. सी-इनवैस्ट पंजाब, पंजाब
पर्यटन विभाग, विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण विभाग, पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड, पंजाब कृषि
यूनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा पंजाब की विरासत, संस्कृति, औद्योगिक विकास, कृषि क्षेत्र में नवीनतम कदमों
और हस्त कला की वस्तुएँ प्रदर्शित की जा रही हैं। इस साल के व्यापार मेले का विषय “वसुधैव कुटुम्बकम –
व्यापार के द्वारा एकता“ है।
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन स्टालों और तैनात विभागीय अधिकारी पंजाब पैविलियन
में आने वाले लोगों को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा विकास प्रमुख और लोक
हित में उठाए जा रहे कदमों के बारे जानकारी दे रहे हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि पंजाबी गीत संगीत जगत में प्रसिद्ध गायिका अफ़साना ख़ान द्वारा पंजाब डे के
समागम के दौरान सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया जायेगा।
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’