नई दिल्ली, 28 नवंबर । वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) उप-समिति ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर दिल्ली और इसके परिधीय क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) यानी ग्रैप के तहत चरण-3 की कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया।
मौजूदा वायु गुणवत्ता स्थितियों के जवाब में लिया गया यह निर्णय 2 नवंबर को जारी आदेश को रद्द करता है।
आदेश में कहा गया है, “28 नवंबर (मंगलवार) को हुई अपनी बैठक में उप-समिति ने क्षेत्र में वायु गुणवत्ता परिदृश्य के साथ-साथ मौसम संबंधी स्थितियों और दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक के लिए आईएमडी/आईआईटीएम के पूर्वानुमानों की समीक्षा की।”
आदेश में कहा गया है, “यह देखा गया कि दिल्ली का एक्यूआई 27 नवंबर को शाम 4:00 बजे दर्ज किए गए 395 के स्तर से बेहतर हुआ है और आज (मंगलवार) 312 के रूप में दर्ज किया गया है, जो कि ग्रैप चरण-3 कार्यों को लागू करने के लिए एक्यूआई सीमा से लगभग 83 अंक नीचे है। दिल्ली एक्यूआई 401-450) और ग्रैप स्टेज-3 तक सभी चरणों के तहत निवारक/शमन/प्रतिबंधात्मक कार्रवाई चल रही है।”
अगले कुछ दिनों में एक्यूआई के ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। तदनुसार, उप-समिति, ग्रैप के चरण-3I के तहत कार्रवाई के लिए 2 नवंबर को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लेती है।
आगे कहा गया है, “गैप के चरण-1 और चरण-2 के तहत कार्रवाइयां हालांकि लागू रहेंगी और पूरे एनसीआर में संबंधित सभी कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा लागू, निगरानी और समीक्षा की जाएंगी और एजेंसियां सख्त निगरानी रखेंगी, विशेष रूप से चरण-1 और 2 के तहत उपायों को तेज करेंगी। एक्यूआई स्तर के ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने से रोकने के लिए ग्रैप कार्रवाइयों के चरण-3 को लागू किया जाएगा।“
कहा गया है, “उप-समिति वायु गुणवत्ता परिदृश्य पर कड़ी नजर रखेगी और समय-समय पर दर्ज की गई वायु गुणवत्ता और इस आशय के लिए आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा किए गए पूर्वानुमानों के आधार पर उचित निर्णय ले सकती है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार