नई दिल्ली, 14 फरवरी । पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक औऱ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
बता दें कि विभाकर शास्त्री ने आज ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा है।
इससे पहले विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए किया।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को टैग करते हुए लिखा, ”मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है।”
बता दें कि लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले विभाकर शास्त्री का कांग्रेस से इस्तीफा देना झटके से कम नहीं हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में नए स्वरूप में दिखेंगे गंगा और यमुना के प्राचीन घाट , सात घाटों को मिली नई पहचान
बोडो समुदाय की प्रगति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता, शांति समझौते के सकारात्मक परिणाम : पीएम मोदी
दिल्ली कैबिनेट ने बस मार्शलों की तत्काल बहाली के लिए एलजी से की सिफारिश