✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

फोटो : सुभाष चोपड़ा

सांप्रदायिक सौहार्द: दिल्ली की कुदसिया बाग मस्जिद में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन, हिंदू-मुस्लिम ,सिख और ईसाई धर्म जुटे एक साथ

नई दिल्ली: दिल्ली के क़ुदसिया बाग मस्जिद के इमाम शकील अहमद हर साल रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन मस्जिद में करते हैं जिसमें सभी धर्मों के लोग इफ्तार पार्टी में शिरकत करते है। यह मस्जिद दिल्ली की एक ऐतिहासिक मस्जिद है जो लगभग 400 साल पुरानी है। मस्जिद के इमाम शकील अहमद ने बताया कि उन्होंने दिल्ली की गंगा जमना तहज़ीब को कायम रखा हुआ है और उनके इस आयोजन में हिन्दू-मुस्लिम व सिख-ईसाई सभी धर्मों के लोग इफ्तार पार्टी में आते हैं।

भारत में जब से मोदी सरकार आयी है दिल्ली में इफ्तार पार्टी का आयोजन लगभग बंद सा हो गया है लेकिन क़ुदसिया बाग मस्जिद के इमाम साहब ने इस परंपरा को जारी रखा है। रमज़ान के दिनों में इफ़्तार पार्टी के आयोजन मे सर्वधर्म के लोग पहुँच कर इसका हिस्सा बने प्रमुख तौर पर अकाली दल मास्टर तारा सिंह ग्रुप के सदर जसविंदर सिंह मलसिया इस इफ़्तार पार्टी की परंपरा को पिछली दो पीढ़ी की विरासत के तौर पर आगे बढ़ा रहे हैं । उनका और मस्जिद में मौजूद सभी गणमाननीय लोगों का मानना है की भारत देश में आपसी भाईचारा और गंगा जमना तहज़ीब को कायम रखने मे इफ्तार पार्टी का अहम रोल है ।

About Author