वाशिंगटन, 21 सितंबर । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शनिवार को अपने गृहनगर विलमिंगटन, डेलावेयर में छठे (चौथे व्यक्तिगत) क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। वह आर्कमेरे अकादमी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज और जापानी पीएम किशिदा फूमियो की मेजबानी करेंगे। यह वह जगह है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाई स्कूल की पढ़ाई की थी। यह पहली बार है कि बाइडेन राष्ट्रपति के रूप में विलमिंगटन में विदेशी नेताओं की मेजबानी करेंगे। इसमें उनके निजी घर पर ‘नेताओं का डिनर’ भी शामिल है। व्हाइट हाउस का मानना है कि यह ‘क्वाड के प्रत्येक नेता के साथ राष्ट्रपति के गहरे व्यक्तिगत संबंधों का प्रतिबिंब है।’ क्वाड नेता एक महत्वपूर्ण पहल ‘द कैंसर मूनशॉट’ का भी अनावरण करेंगे। इसका मकसद रोगियों और उनके परिवारों पर बीमारी के प्रभाव को रोकने, बीमारी का पता लगाने और उपचार करने के लिए अभिनव रणनीतियों को लागू करना है। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि ग्रुप का इरादा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर के मामलों को कम करने में मदद करना है।
अमेरिकी दौरे के लिए पीएम मोदी शनिवार की सुबह रवाना हो चुके हैं। उन्होंने अपने प्रस्थान से पहले कहा, “मैं क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अपने सहयोगियों राष्ट्रपति बाइडेन, प्रधानमंत्री अल्बानीज और प्रधानमंत्री किशिदा से मिलने के लिए उत्सुक हूं। यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है।” पीएम मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति बाइडेन के साथ मेरी बैठक हमें भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के नए रास्तों की समीक्षा और पहचान करने का मौका देगी।” क्वाड में चार देश भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। इसका उद्देश्य एक ‘खुला, स्थिर और समृद्ध’ हिंद-प्रशांत क्षेत्र है। क्वाड देशों की संयुक्त जनसंख्या 1.9 बिलियन है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोतरफा व्यापार में इनकी हिस्सेदारी 44 प्रतिशत है। संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद 34.8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है और वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में इनकी हिस्सेदारी 30 प्रतिशत है। शेड्यूल संबंधी मुद्दों के कारण अमेरिका के साथ अपनी बारी बदलने के बाद, भारत अब 2025 क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। –
-आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा