लॉस एंजेलिस। मॉडल मिरांडा केर जल्द ही अपने मंगेतर इवान स्पीगल के साथ शादी की योजना बना रही हैं। ऑरलैंडो ब्लूम की पत्नी रह चुकीं केर जल्द ही स्पीगल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी।
दोनों वर्ष 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उन्होंने 20 जुलाई, 2016 को सगाई की।
इवान स्पीगल स्नैपचैट के सह-संस्थापक और सीईओ हैं।
वेबसाइट ‘एसीशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह जल्द होने जा रहा है।
उन्होंने कहा, “यह बहुत रोमांचक है।”
इसके अलावा, केर ने कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी पोशाक पारंपरिक होगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’