दिल्ली : के आर मंगलम यूनिवर्सिटी के गोष्ठी हाल में एक विशेष समारोह में विजय गौड़, प्रोफेसर रघुवीर सिंह ने कवयित्री नाज़रीन अंसारी राफी द्वारा लिखित पुस्तक का संयुक्त रूप में विमोचन किया। इस अवसर पर बोलते हुए विजय गौड़ ने कहा कि लेखन प्रतिभा समाज को रचनात्मक परिवर्तन करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने राजधानी दिल्ली / एनसीआर के कवियों से आग्रह किया कि वे कानूनी जागरूकता विषयों पर अपनी पाँच-पाँच कवितायें लिख कर भेंजें , जिसका शीघ्र एक परिपत्र जारी किया जा रहा है और श्रेष्ठ रचनाओं के रचनाकारों को राज्य स्तर पर कानूनी जागरूकता प्रहरी प्रशंसा पत्र से भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में न्यायाधीश और सचिव डीएलएसए, गुड़गांव रमेश चंदर, . हरियाणा के राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार, पंजाब एंड सिंध बैंक के उप महाप्रबंधक ए.एन. सिंह, पूर्व वाईस चांसलर कश्मीर यूनिवर्सिटी एवं के० आर० मंगलम यूनिवर्सिटी के चेयर प्रोफेसर डॉ० मेहराज उद्दीन मीर , डॉ० राहुल शर्मा रजिस्ट्रार , स्कूल ऑफ़ लीगल स्टडीज की डीन प्रोफेसर इंदरप्रीत कौर , डॉ० नीरज कुमारी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय सेवा योजना , डॉ० शिखा दत्त शर्मा आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर , थॉमस मोंटेरो , डॉ० अमित कुमार प्रोग्राम अफसर राष्ट्रीय सेवा योजना , डॉ० सपना राणा सदस्य राष्ट्रीय सेवा योजना सहित अन्य फैकल्टी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार