शिलांग, 5 अक्टूबर । मेघालय के गारो हिल्स में दो अलग-अलग भूस्खलनों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। यहां शुक्रवार आधी रात से भारी बारिश हो रही है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन ने क्षेत्र के सभी पांच जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण गारो हिल्स जिले के हातियासिया सोंगमा गांव में सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। गांव में तीन महिलाओं समेत सभी सात लोग भूस्खलन के कारण दब गए थे। अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी गारो हिल्स के दालू में तीन और ग्रामीणों की जान चली गई है। कुल 10 लोगों की मौत हुई है। यहां पर शुक्रवार मध्य रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी और मैदानी दोनों इलाकों में बाढ़ आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि हताहतों और अन्य नुकसान का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है।
राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की कई टीमें अब प्रभावित इलाकों में खोज और बचाव अभियान चला रही हैं। अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन की वजह से दालू से बाघमारा और अन्य स्थानों तक सड़क संपर्क बाधित हो गया है। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने गारो हिल्स में चल रही बाढ़ की स्थिति पर वर्चुअल समीक्षा बैठक की। बाढ़ ने सभी पांच जिलों, विशेष रूप से दक्षिण गारो हिल्स और पश्चिम गारो हिल्स को प्रभावित किया है। सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिया कि वह दालू से बाघमारा क्षेत्र में सड़क संचार बहाल करने के लिए वैकल्पिक मार्गों का पता लगाएं।
साथ ही सरकार से किसी भी प्रकार की सहायता लेने तथा यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि जो लकड़ी के पुल बह गए हैं और क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें फिर से बनाया जाए। उन्होंने निर्माण के लिए बेली ब्रिज तकनीक की सिफारिश की है। उन्होंने बैठक में कहा कि राज्य में सभी लकड़ी के पुलों (ब्रिज) की पहचान कर ली गई है और उन्हें बदलकर नए पुल बनाए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बाधित हुई बिजली आपूर्ति क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बहाल कर दी जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
पीएम मोदी ने बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया उपहार, दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास
एआईआईबी और डीईए के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने ‘नमो भारत ट्रेन’ में किया सफर