✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

(160627) -- TIANJIN, June 27, 2016 (Xinhua) -- Travis Kalanick, current CEO of the transportation network company Uber, speaks during a session of the Annual Meeting of the New Champions 2016, or the Summer Davos Forum, in Tianjin, north China, June 27, 2016. (Xinhua/Bai Yu) (wjq)

उबर के सीईओ का ट्रंप की सलाहकार परिषद से इस्तीफा

 

वाशिंगटन। अमेरिका की एप आधारित टैक्सी कंपनी उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रैविस कलानिक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार परिषद से इस्तीफा दे दिया है। न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, कलानिक ने गुरुवार को उबर कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में इसकी जानकारी दी।

 

कलानिक ने कर्मचारियों को संबोधित कर कहा, “आज सुबह (गुरुवार) मेरी राष्ट्रपति से आव्रजन संबंधी कार्यकारी आदेश और इससे हमारे समुदाय के समक्ष समस्याओं पर बात हुई।”

 

कलानिक ने कहा, “मैंने उन्हें यह भी बताया कि मैं इस आर्थिक परिषद का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा। समूह का हिस्सा बनना राष्ट्रपति या उनके एजेंडे का समर्थन करना नहीं है लेकिन दुर्भाग्यवश इसे इसी संदर्भ में समझा जा रहा है।”

 

उबर के सीईओ को पिछले कुछ दिनों में ट्रंप प्रशासन के लिए काम करने की वजह से अत्यधिक आलोचना का सामना करना पड़ा है। उग्र ग्राहकों ने ‘डिलीट उबर मूवमेंट’ शुरू किया है।

(आईएएनएस)

About Author