✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

सायरा बानो ने 58वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर सुनाया दिलचस्प किस्सा

मुंबई, 11 अक्टूबर । हिन्दी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को अपनी शादी की 58वीं सालगिरह पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें उनके दिवंगत पति और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार उनके साथ दिख रहे हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर चार फोटो शेयर किए। आखिरी तस्वीर में वह अस्पताल के बिस्तर पर आराम कर रही हैं और अकेली हैं। अभिनेत्री ने फोटो का कैप्शन देते हुए एक लंबा नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार के साथ अपने रिश्ते के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने लिखा, “58 साल पहले मेरी सपनों की शादी की एक पुरानी याद। जब 11 अक्टूबर की पूरी रात रेडियो पर “दो सितारों का जमीं पर है मिलन आज की रात” बजता रहा। हमारी शादी की सालगिरह एक ऐसा दिन जिसके बारे में मैं चाहती थी कि यह कभी खत्म ही न हो।”

उन्होंने लिखा. “58 साल पहले मैं उस दिन इस कदर कल्पनाओं में खोई थी कि यदि कोई कहता कि ‘सायरा तुम्हारे पर निकल आए हैं और तुम उड़ सकती हो’ तो मैं यकीन कर लेती। हमारी शादी बेहद खूबसूरत थी, उतनी ही शानदार ढंग से अव्यवस्थित भी थी। इसमें कुछ भी असाधारण नहीं था।” उन्होंने बताया कि उनकी शादी का लहंगा एक स्थानीय दर्जी की दुकान पर सिला गया था और उनके परिवारों के पास शादी के निमंत्रण पत्र छपवाने का भी समय नहीं था, क्योंकि सब कुछ बहुत जल्दी हो गया था। उन्होंने कहा, “अगर हमारे पास ज्यादा समय होता, तो मेरी मां परी चेहरा नसीम बानू कोई कसर नहीं छोड़तीं। वह डिजाइनर, ज्वैलर्स और न जाने किस-किस की परेड लगा देतीं। पहले निकाह नवंबर में होना था, लेकिन कुछ कारणों से हमें जल्दी करना पड़ा। दिलीप साहब ने कोलकाता से मेरी मां को फोन किया और कहा, ‘आप एक मौलवी को बुलाएं और निकाह पढ़वा दें। फिर भी, यह दिन मजेदार पलों से भरा हुआ था।” उन्होंने आगे कहा, “दिलीप साहब और मैं एक-दूसरे के बहुत करीब रहते थे और जब बारात मेरे बंगले पर पहुंची, तो उनकी घोड़ी ढलान पर उतर रही थी जिससे उस पर लगा छाता ‘साहब’ के सेहरे से टकराने लगा। जब हम रस्में पूरी कर रहे थे, तो प्रशंसकों की भीड़ खुद ही मेरे घर में घुस गई, उन्हें पता चल गया था कि उनके प्रिय अभिनेता की शादी हो रही है।”

उन्होंने बताया कि इतने सारे लोग थे कि निकाह की रस्में निभाने के लिए उन्हें ऊपरी मंजिल से नीचे उतरने में दो घंटे लग गए। सायरा बानो ने लिखा, “और, मानो या न मानो, हमारे पास खाना भी कम पड़ गया। कल्पना कीजिए, सबसे महान अभिनेताओं में से एक की शादी में खाने की कमी थी! और खुद को आमंत्रित करने वाले प्रशंसक नीचे से शादी की यादगार चीजें इकट्ठी कर रहे थे, जो कुछ भी उन्हें मिल सकता था : एक चम्मच, एक कांटा। ओह, यह बहुत मजेदार था।”

–आईएएनएस

About Author