नई दिल्ली। ताइवान की मोबाइल निर्माता एसुस अपने जेनफोन 3 सीरिज का नया फोन जेनफोन 3एस मैक्स 7 फरवरी को वेब स्ट्रीमिंग के द्वारा लांच करेगी। नए साल में कंपनी की यह पहली लांचिंग होगी।
जेनफोन 3एस मैक्स सबसे नए एंड्रायड नूगा 7.0 (जेनयूआई 3.0) ऑपरेटिंग सिस्टम को डाला गया है तथा इसमें ऑक्टाकोर 64 बिट प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसका बॉडी पूरी तरह मेटल का बना है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी, 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल अगला कैमरा है।
इसमें बेहद शक्तिशाली बैटरी है जिससे यूजर लगातार इस पर गेम खेल सकते हैं या वीडियो देख सकते हैं। इसका 13 मेगापिक्सल कैमरा तेजी से फोकस करता है तथा बेहद शानदार तस्वीरें खींचने में सक्षम है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह