लॉस एंजेलिस। गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के एक बड़े प्रशंसक ब्रायन रे ने उनकी तरह दिखने के लिए कथित तौर पर 90 बार प्लास्टिक सर्जरी कराई और इस पर उन्होंने करीब 80,000 डॉलर से ज्यादा खर्च किया। कैलिफोर्निया के रहने वाले रे हमेशा से ब्रिटनी के दीवाने रहे हैं।
‘एसेशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मेक मी’ की गायिका के इस दीवाने ने ब्रिटनी की तरह दिखने के लिए खुद को 90 बार ऑपरेशन की प्रक्रिया से गुजारा।
रे ने नाक, मोटापा लाने के इंजेक्शन, लेजर प्रक्रिया से बाल हटवाने, होंठ और बोटोक्स इंजेक्शन पर करीब 80,000 डॉलर खर्च किया। इसके अलावा अपनी त्वचा के लिए भी उन्होंने हर माह लोशन और क्रीम पर 500 डॉलर खर्च किया।
अपनी इस दीवानगी पर रे कहते हैं, “जब मैं काफी छोटा था तो मुझे लगता था कि मैं उनकी तरह हूं। मेरे ऊपर जुनून सवार था, मैंने उनके सभी साक्षात्कार देखे। उनकी कोरियोग्राफी सीखी और उनकी जैसी मुस्कान के हासिल करने के लिए सर्जरी करवाई।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह