✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा

नई दिल्ली, 16 जनवरी । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी। भाजपा ने इस लिस्ट में अपने 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। भाजपा ने ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, बाबरपुर से गोपाल राय के खिलाफ भाजपा ने अनिल वशिष्ठ को टिकट दिया है। पार्टी ने बवाना (अजा) से रविंद्र कुमार (इंद्रराज) और वजीरपुर से पूनम शर्मा को टिकट दिया है। इसके अलावा भाजपा ने दिल्ली कैंट से भुवन तंवर और संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा ने त्रिलोकपुरी (अजा) से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोलकपुर से प्रवीण निमेष को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही भाजपा ने अब तक 68 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

वहीं, एनडीए में शामिल जेडीयू ने भी दिल्ली की बुराड़ी सीट से शेलेंद्र कुमार को टिकट दिया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को भी जगह दी गई है। अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होनी है, जबकि चुनाव के नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

अगर साल 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि, भाजपा को आठ सीटों पर जीत मिली थी। इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।

–आईएएनएस

About Author