✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दूसरा टी20 मैच : तिलक वर्मा के नाबाद 72 की मदद से भारत ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराया

चेन्नई, 26 जनवरी । चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा की शानदार 72 रन की नाबाद पारी की मदद से भारत ने दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे हो गई है। इंग्लैंड को 165/9 पर रोकने के बाद भारत ने शुरुआत तो बहुत तेजी से की, लेकिन बड़ी साझेदारी न बन पाने के कारण जल्द ही टीम मुश्किल में आ गई। एक समय उसका स्कोर 78/5 हो गया था। तिलक वर्मा ने, गियर बदला और दबाव को अच्छी तरह से संभाला। उन्होंने घरेलू मैदान पर टी20 में अपना पहला अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों की गति का उपयोग करके अपने अधिकांश रन उन्होंने स्क्वायर में बनाए। उन्होंने धैर्य पूर्वक खेलते हुए टेलेंडर्स के साथ साझेदारी की, हालांकि बीच-बीच में प्रहार भी करते रहे। जोफ्रा आर्चर के 16वें ओवर में 19 रन लेने के बाद तिलक ने धैर्य बनाए रखा। आखिरी ओवर में जेमी ओवरटन को एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ कर तिलक वर्मा ने चार गेंद शेष रहते भारत के लक्ष्य पर पहुंचा दिया। वर्मा 55 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक शर्मा ने जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में तीन चौके लगाए। हालांकि वह क्रॉस लाइन खेलने की कोशिश में मार्क वुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। आर्चर को पुल करने के चक्कर में संजू सैमसन डीप में कैच दे बैठे। सूर्यकुमार यादव ने तीन चौके लगाकर अच्छी शुरुआत की। वर्मा ने भी आर्चर को स्लैश कर चौका लगाया, फिर फ्लिक किया और दो छक्के लगाए। उन्होंने ब्रायडन कार्से का स्वागत फाइन लेग पर पुल करके किया। हालांकि कार्से ने सूर्यकुमार यादव और ध्रुव जुरेल को आउट कर दिया। भारत को एक और बड़ा झटका तब लगा जब हार्दिक पांड्या ने कार्से की गेंद को कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद पीछे कीपर फिल साल्ट के हाथों में चली गई। इसके बाद का शो पूरी तरह तिलक वर्मा के नाम रहा। वाशिंगटन सुंदर ने उनका अच्छा साथ दिया और ओवरटन की गेंद पर चौक लगाया। आदिल राशिद ने दस रन के स्कोर पर उनका कैच छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने वुड को सीमा रेखा के ऊपर से पुल किया और फिर मिड-ऑफ पर दो चौके लगाकर भारत को खेल में वापस ला दिया।

सुंदर के आउट होने के बाद अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। रवि बिश्नोई और वर्मा पर दबाव बढ़ गया। बिश्नोई ने बड़े करीने से दो चौके लगाए और फिर तिलक ने एक खूबसूरत चौका लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम में कप्तान जोस बटलर ने 45 रन का सर्वाधिक स्कोर किया, जबकि ब्रायडन कार्से ने 17 गेंदों में 31 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत के लिए अक्षर और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमशः 2-32 और 2-38 के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की। संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड 20 ओवर में 165/9 (जोस बटलर 45, ब्रायडन कार्से 31; अक्षर पटेल 2-32, वरुण चक्रवर्ती 2-38) को भारत ने 19.2 ओवर में 166/8 (तिलक वर्मा 72 नाबाद, वाशिंगटन सुंदर 26; ब्रायडन कार्से 3-29, आदिल राशिद 1-14) ने दो विकेट से हरा दिया।

–आईएएनएस

About Author