✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

अमेरिकी टैरिफ लागू होते ही चीन की जवाबी कार्रवाई, ‘व्यापार युद्ध’ शुरू

 बीजिंग, 4 फरवरी, । चीन ने मंगलवार को कुछ अमेरिकी आयातों पर टैरिफ लगाया। बीजिंग के इस कदम के साथ ही दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध शुरू हो गया। इससे पहले अमेरिका में सभी चीनी आयातों पर अतिरिक्त 10% टैरिफ मंगलवार को 00:01 ईटी (05:01 जीएमटी) से लागू हुआ। चीन के वित्त मंत्रालय ने पलटवार करते हुए ऐलान किया कि वह अमेरिकी कोयले, तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) पर 15%, कच्चे तेल, कृषि उपकरण और कुछ ऑटोमोबाइल पर 10% टैरिफ लगाएगा। इसके अलावा, चीन के वाणिज्य मंत्रालय और उसके सीमा शुल्क प्रशासन ने कहा कि देश ‘राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा’ के लिए टंगस्टन, टेल्यूरियम, रूथेनियम, मोलिब्डेनम और रूथेनियम से संबंधित वस्तुओं पर निर्यात नियंत्रण लगा रहा है। चीन ने गूगल की जांच की भी घोषणा की।

राज्य बाजार विनियमन प्रशासन के एक संक्षिप्त बयान के अनुसार, चीन अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी के खिलाफ कथित अविश्वास उल्लंघन (एंटी ट्रस्ट वायलेशन) की जांच करेगा। इससे पहले ट्रंप ने सोमवार (3 जनवरी) को मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले को अंतिम समय पर स्थगित कर दिया। हालांकि अमेरिका की तरफ से चीन के लिए ऐसी कोई राहत नहीं दी गई। मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने सोमवार को घोषणा की कि वह और ट्रंप 30 दिनों के लिए टैरिफ रोकने के एक समझौते पर पहुंच गए हैं।

मैक्सिको ने सीमा पर 10,000 नेशनल गार्ड सदस्यों को भेजने पर सहमति व्यक्त की है। बाद में उसी दिन, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने ट्रंप के साथ अंतिम समय में बात की थी। कनाडा ने टैरिफ पर 30 दिनों के रोक के बदले में अपनी सीमा को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की। बता दें मेक्सिको और कनाडा ने अमेरिकी टैरिफ के बदले में जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (1 फरवरी) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाया गया। कनाडा से आने वाले सामानों पर भी 25% टैरिफ लगाया गया, लेकिन कनाडा के ऊर्जा संसाधनों पर 10% टैरिफ ही लगाने की घोषणा की गई।

इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10% टैरिफ की बात कही गई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम अवैध इमिग्रेशन और ड्रग्स तस्करी के बारे में उनकी चिंताओं को लेकर उठाया गया है। रिपब्लिकन नेता ने इन दो मुख्य मुद्दों को अपने चुनावी अभियान का आधार बनाया था। –

-आईएएनएस

About Author