✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

मोती नगर से जीते भाजपा के हरीश खुराना, बोले ‘दिल्ली में विकास बहुत बड़ा मुद्दा था’

नई दिल्ली, 8 फरवरी । मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के हरीश खुराना ने जीत हासिल की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के दो बार के विधायक शिव चरण गोयल को पराजित किया। पार्टी ने इस बार हरीश खुराना पर पूरा विश्वास जताया था, और दो बार हार के बाद भी उन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया। 13 राउंड की गिनती के बाद हरीश खुराना को कुल 57,364 वोट मिले, उन्होंने शिव चरण गोयल को 11,537 वोटों से हराया। जीत के बाद हरीश खुराना ने अपनी खुशी व्यक्त की और दावा किया कि वह दिल्ली की जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगे।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैं दिल्ली की जनता और मेरी मोती नगर विधानसभा के लोगों का धन्यवाद करता हूं। इसके अलावा, मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं। मैंने जो मोती नगर विधानसभा को नंबर एक बनाने का संकल्प लिया है, वह मैं पूरा करके दिखाऊंगा। मैं अपने स्वर्गवासी पिता जी, सुषमा स्वराज और अटल बिहारी वाजपेई की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसे मैं पूरा करूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली की जनता ने विपक्षी दलों को जवाब दे दिया है। दिल्ली में विकास बहुत बड़ा मुद्दा था। इसलिए जनता ने इस बार विपक्षी पार्टियों को साफ कर दिया है। दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार होगी। केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा। अब दिल्ली में विकास की लहर होगी।

अरविंद केजरीवाल के शीश महल वाले भ्रष्टाचार का भी जवाब लोगों ने दे दिया है।” बता दें कि आप के नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार गए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट पर विजय प्राप्त की है। सत्येंद्र जैन भी चुनाव हारे हैं। हार के बाद केजरीवाल ने कहा – “हम हार को स्वीकार करते हैं। भाजपा को जीत की बधाई। जनता ने उन्हें बहुमत दिया है। मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे।” भाजपा के मुख्यालय पर उत्सव का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

–आईएएनएस

About Author