✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली में निवेशकों से करेंगे संवाद

 भोपाल, 11 फरवरी । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने वाली है। इस समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को उद्घाटन करेंगे। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस आयोजन के कर्टेन रेजर को लेकर बुधवार को दिल्ली में निवेशकों से संवाद करने वाले हैं। बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का शुभारंभ करेंगे। समिट के दूसरे दिन समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

राज्य शासन द्वारा आयोजन की तैयारियों के साथ देश-विदेश के निवेशकों से निरंतर संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 फरवरी को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में इन्वेस्ट एमपी जीआईएस-2025 का कर्टेन रेजर कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। मुख्यमंत्री निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग और इंटरैक्टिव राउंडटेबल कर आगामी ग्लोबल समिट के नवाचारों से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री निवेशकों को प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और सरकार की औद्योगिक नीतियों एवं प्रतिबद्धता से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत माधवकृष्ण सिंघानिया, चेयरमैन सीआईआई नॉर्दर्न रीजन एवं डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ जेके सीमेंट के स्वागत संबोधन से होगी। इसके बाद इन्वेस्ट एमपी जीआईएस-2025 पर विशेष कर्टेन रेजर वीडियो की प्रस्तुति दी जाएगी, जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की प्रमुख झलकियों को दर्शाएगा।

कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण इंटरैक्टिव राउंडटेबल भी आयोजित की जाएंगी। पहली राउंडटेबल मीटिंग में टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि और दूसरी राउंडटेबल मीटिंग में विभिन्न देशों के राजदूत शामिल होंगे। इसमें निवेश और साझेदारी की नई संभावनाओं पर चर्चा होगी। इस मौके पर मुख्य सचिव अनुराग जैन और प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह द्वारा राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों और निवेश के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे।

–आईएएनएस

About Author