नई दिल्ली, 19 फरवरी । रेखा गुप्ता को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री चुने जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी है। बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी।
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली की जनता से किए गए सारे वादे वह पूरे करेंगी। दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे।”
दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बधाई। यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वालों से किए गए वादे पूरे होंगे। दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।”
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “दिल्ली की विकास और प्रगति के नए युग की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।”
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “रेखा गुप्ता जी को भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका नेतृत्व देश की राजधानी दिल्ली के विकास को नई दिशा प्रदान करेगा। यह महत्वपूर्ण अवसर प्रधानमंत्री मोदी के महिला सशक्तिकरण के संकल्प को और अधिक दृढ़ता प्रदान करता है। आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।”
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी। इससे पहले शीला दीक्षित, सुषमा स्वराज और आतिशी सीएम रह चुकी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में विभागों का बंटवारा : रेखा गुप्ता ने अपने पास रखा वित्त-राजस्व, प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी
दिल्ली विश्वविद्यालय का 101 वां दीक्षांत समारोह 22 फरवरी को समारोह के मुख्य अतिथि होंगे केन्द्रीय शिक्षा मंत्री
रेखा गुप्ता के सीएम बनने से डीयू के विद्यार्थियों को मिलेगी प्रेरणा: कुलपति प्रो. योगेश सिंह