✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी

बरेली, 2 मार्च । ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने उत्तर प्रदेश सरकार से रोजेदारों की सहूलियत को ध्यान में रख लाउडस्पीकर की अनुमति देने की अपील की है।

उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया है। यह अभियान दरअसल हाईकोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए चलाया जा रहा है। यह आदेश नया नहीं है, यह कई साल पुराना है। सरकार लाउडस्पीकर हटाने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाती रहती है। मगर रमजान शरीफ का महीना शुरू हो चुका है और इसमें इफ्तार और सहरी के वक्त में ऐलान की जरूरत होती है।”

“सहरी का वक्त सुबह 4:30 से 5 बजे के बीच होता है, तो इस वक्त लोगों को नींद बहुत अच्छी आती है। ऐसे समय में जब तक लाउडस्पीकर से ऐलान न हो, लोगों की आंख नहीं खुलती है और उन्हें सहरी का समय पता नहीं चल पाता है, इसलिए मैं उत्तर प्रदेश हुकूमत से मांग करता हूं कि रमजान शरीफ के महीने में सहरी और इफ्तार के वक्त मुसलमान को सहूलियत और रियायत दें। ताकि अच्छे से रमजान शरीफ हो सके।”

उन्होंने आगे कहा, “लाउडस्पीकर का उतारा जाने का पक्षपातपूर्ण रवैया न अपनाया जाए। सबके साथ एक ही व्यवहार होना चाहिए। इसी को इंसाफ कहते हैं। हाईकोर्ट का आदेश सबके लिए है। सिर्फ यह आदेश मुसलमान के लिए नहीं है, इसलिए इंसाफ के आधार पर काम होना चाहिए ताकि आवाम का भरोसा हुकूमत पर कायम रहे।”

इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना ‘रमजान’ आज से शुरू हो गया है। शनिवार शाम चांद दिखने के बाद ‘रमजान’ के पवित्र महीने का आज (रविवार) से आगाज हुआ। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को ‘रमजान’ की बधाई दी है।

रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है, इस दौरान मुसलमान रोजा (उपवास) रखते हैं। रमजान के दौरान मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं, जिसे रोजा कहा जाता है।

रमजान के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है।

–आईएएनएस

About Author