मुंबई| सुपरस्टार शाहरुख खान ने बताया कि उनके छोटे बेटे अबराम ने उनके जीवन में जादू बिखेर इसे खूबसूरत बनाया है।
अभिनेता ने रविवार को ट्विटर पर दर्शकों के साथ अपने विचार साझा किए और अबराम की तस्वीर साझा की।
उन्होंने कहा, “मेरे सपने आपसे मिलेंगे, मेरा जादू, मेरा दृढ़ कथन है कि जिंदगी खूबसूरत है।”
तस्वीर में अबराम पीछे से नजर आ रहे हैं और उन्होंने लंबे जूते और कमफ्लेज पैंट्स पहने हुए हैं। वहीं टी-शर्ट पर लिखा है, ‘माइ ड्रीम इज टू मीट यू’।
शाहरुख के आर्यन व अबराम दो बेटे हैं और बेटी का नाम सुहाना है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’