लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए शनिवार को आईपीएस अफसर हिमांशु कुमार को निलंबित कर दिया। हिमांशु ने अपने ट्वीट में योगी सरकार पर जाति के आधार पर तबादले करने का आरोप लगाया था।
हिमांशु नई सरकार के कार्यकाल में निलंबित होने वाले पहले बड़े अफसर हैं। फिलहाल वह डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध हैं। उनके निलंबन की पुष्टि गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्र ने की।
हिमांशु ने हाल में हुए तबादलों पर सवाल उठाए थे। भेदभाव का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि योगी सरकार जाति के आधार पर तबादले कर रही है।
गौरतलब है कि गृह विभाग ने इस मामले में डीजीपी से रिपोर्ट लेकर निलंबन का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा था।
–आईएएनएस
और भी हैं
‘हम इस तरह नहीं जी सकते’, दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये ‘फरार’ इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
अमेरिका : भारतीय छात्रा को कार ने रौंदा, इलाज के लिए क्राउड फंडिंग से जुटाए गए पैसे, नहीं बच सकी जान