श्रीनगर| श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार को एक्स-रे जांच के दौरान एक जवान के सामान से दो ग्रेनेड बरामद हुए। पुलिस ने कहा कि हवाईअड्डे के बाहरी दरवाजे पर ग्रेनेड मिलने के बाद जवान को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कहा, “जवान दिल्ली जाने वाले एक विमान में सवार होने वाला था। उसे पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है।”
पूछताछ के दौरान जवान ने बताया कि वह नदी से मछली पकड़ने के लिए ग्रेनेड का इस्तेमाल करने वाला था। उसके बैग से दो ग्रेनेड बरामद हुए। उसने बताया कि वह दिल्ली में किसी को यह बैग देने जा रहा था। वह उड़ी में 17 जेएंडके राइफल्स में तैनात है। गौरतलब है कि श्रीनगर एयरपोर्ट को देश के सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट में से एक माना जाता है।
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन