नई दिल्ली| सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘नीरजा’ 64वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के तौर पर चुनी गई। यह घोषणा शुक्रवार को हुई। सोनम को इस फिल्म में ‘वास्तविक जीवन की शख्सियत को पर्दे पर उतारने’ के लिए विशेष उल्लेख मिला।
सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म एयरहोस्टेस नीरजा भनोट पर बनी थी, जिन्होंने सितंबर 1986 में एक अंतर्राष्ट्रीय विमान को आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने के बाद इसके यात्रियों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी।
फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया था, जिसमें सोनम ने नीरजा की भूमिका और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने उनकी मां का किरदार निभाया। फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों के अभिनय को सराहा गया।
वहीं अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए अवॉर्ड दिया गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना