पटना| बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में सबसे बड़े घटक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का बड़ा कारण ईवीएम को बताया है।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि जब तक हमलोग एक नहीं होंगे, यही हाल होगा। पटना में बुधवार को संवाददाताओं द्वारा एमसीडी चुनाव परिणाम के विषय पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर लालू ने अपने अंदाज में कहा, “ईवीएम में खराबी है। मशीन के घालमेल के कारण सब हो रहा है।”
उन्होंने हालांकि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आने की अपील की और कहा, “जबतक हम सभी एक नहीं होंगे, अलग-अलग लड़ेंगे तो यही हाल होगा।”
उन्होंने कहा, “इसके लिए हम पहल कर रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि एमसीडी चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन