लंदन| पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम अपनी पत्नी और गायिका से डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम के लिए एक आइलैंड खरीदना चाहते हैं।
विक्टोरिया के साथ उनके पहली मुलाकात की 20वीं सालगिरह के मौके पर वह यह आइलैंड उन्हें उपहार में देना चाहते हैं।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि डेविड कैरिबियन क्षेत्र में आइलैंड देख रहे हैं, क्योंकि डेविड का मानना है कि यह उनकी पत्नी के लिए एक बेहतरीन उपहार होगा।
इस जोड़े के चार बच्चे ब्रूकलिन, रोमियो, क्रूज और हार्पर हैं।
सूत्र ने ‘हीट’ पत्रिका को बताया, “डेविड को अपने परिवार के लिए आइलैंड लेने का विचार भाता है। उन्हें जलन होती है कि रिचर्ड ब्रानसन का खुद का आइलैंड (नेक्टर) है।”
इस आइलैंड पर पूरा परिवार पैपराजी की चिंता किए बगैर छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी